भागलपुर, सितम्बर 22 -- बेलदौर, एक संवाददाता सड़क दुर्घटना में घायल डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव निवासी चौकीदार राकेश कुमार पासवान की मौत इलाज के दौरान सोमवार को हो गई। मौत के बाद उसके शव को एंबुलेंस के माध्यम से मधेपूरा जिले के निजी अस्पताल से सीधे बेलदौर थाना लाया गया, जहां थाना कर्मियों ने उसे गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी। जानकारी के मुताबिक मौत के शिकार चौकीदार अपने पीछे पांच पुत्री, एक पुत्र, पत्नी और मां बाप को पीछे छोड़ गया है, जिसका रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि गत 4 अगस्त की अहले सुबह में बेलदौर- पनशलवा पीडब्ल्यूडी सड़क के रोहियामा नई जीरोमाइल के बीच स्थित कसहा कटिंग में बने पुल के दक्षिण अज्ञात ऑटो चालक ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी थी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था। घायलावस्था में उसका इलाज परिजनों ने पीएचस...