भागलपुर, मार्च 3 -- खगड़िया, विधि संवाददाता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार खगड़िया सुश्री काजल झाम्ब ने सोमवार क राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रचार वाहनों को रवाना किया। इस दौरान उनके साथ व्यवहार न्यायालय के कई न्यायधीश मौजूद रहे। मौके पर सभी न्याधीशों ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए भेजा। उल्लेखनीय है कि आगामी 8 मार्च को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय स्थित विधिक सेवा प्राधिकार और सिविल कोर्ट, गोगरी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस बावत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खगड़िया के सचिव श्री आरएम तिवारी ने बताया कि 8 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तै...