भागलपुर, अक्टूबर 11 -- खगड़िया । नगर संवाददाता विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी के क्रम में जिला प्रशासन, खगड़िया द्वारा केंद्रीय विद्यालय, खगड़िया में शनिवार को मॉक पोल प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान प्रक्रिया के प्रत्येक चरण की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा व्यवहारिक अभ्यास मॉक पोल कराया गया,। जिससे मतदानकर्मियों को वास्तविक चुनाव दिवस पर किसी प्रकार की कठिनाई न हो। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके। कार्यक्रम में प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन, मतदान केंद्र की व्यवस्था, मतदाता पहचान तथा मतदान की पारदर्शिता से संबंधित दिशा-निर्देशों पर विशेष बल दिया गया। यह प्रशिक्षण बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है...