खगडि़या, जून 30 -- चौथम, एक प्रतिनिधि। बाढ़ आने वाली है। बाढ़ पूर्व तैयारी में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। डीएम नवीन कुमार खुद कटावस्थलों और बांधों का निरीक्षण कर निर्देश दिए हैं। जिसके बाद कटावस्थलों को चिन्हित कर कटाव की रोकथाम की जा रही है। इस बीच खनन माफिया की अलग ही कहानी है। खनन माफिया खनन के अधिकारी से मिलकर बागमती नदी से सटकर रोजाना रात में जेसीबी से अवैध खनन कर रहे हैं। बता दें कि चौथम प्रखंड अंतर्गत लालपुर और भरपुरा गांव के बीच बागमती नदी से सटकर आधा दर्जन जगहों पर जेसीबी से लोकल बालू का अवैध खनन किया गया है। जिस कारण वहां कभी भी नदी की धारा बदल सकती है। बताया जाता है कि रोज रात होते ही बालू माफियाओं का रात गुलजार हो जाता है। स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत रोजाना एक तो नदी के किनारे सटाकर खनन किया जा रहा है। साथ ही दर्जनों ट्रैक्टर के म...