भागलपुर, सितम्बर 22 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलौछ पंचायत के तेलौछ गांव में सोमवार को एक विवाहिता का फंदे से लटका हुआ शव पुलिस ने बरामद किया। मृतका स्थानीय वार्ड नंबर 16 निवासी शंकर सिंह की 30 वर्षीय पत्नी सरिता देवी बतायी जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि मृतका के परिजनों ने महिला की जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक जमीन संबंधी विवाद पति के सौतेले भाई से चल रहा है। जिसको लेकर महिला की फांसी लगा हत्या कर दी गई है। इधर चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही घटना का खुलासा हो पाएगा कि महिला की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की है। पुलिस हर विन्दु पर गंभीरता से जांच कर रही है। दोषी जो भी होगा उसे विध...