भागलपुर, मई 5 -- गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर दो फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए गोगरी पुलिस की टीम ने गढ़मोहनी गांव के रहने वाले पप्पू मुनि एवं शिशवा गांव के देवेश यादव के ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनो आरोपियो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी अभियान लगातार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...