भागलपुर, मई 9 -- खगड़िया। नगर संवाददाता जिले की महेशखंट पुलिस के द्वारा नन्दनिया बहियार से तेल चोरी करने के मामले का उदभेदन किया गया है । इस मामले में तीन अंतर्राज्यीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी राकेश कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि जिले की महेशखूंट थाना पुलिस को एक मई की रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि ऑयल इंडिया, बरौनी के तेल पाइप लाइन महेशखूट एवं पसराहा के बीच से कही पर छेड़छाड़ किया जा रहा है। सुचना प्राप्त होते ही अविलंब महेशखूंट थाने के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा ग्राम-गौछारी से चार किलोमीटर दूर नन्दनिया बहियार में पहुंचे तो पुलिस बल को देखकर कुछ अपराधी वहां से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। घटना स्थल से एक टैंकलॉरी, तीन वाल्व, दो इंच का मोटा पाइप व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इस ...