भागलपुर, जुलाई 14 -- खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चम्मन टोला में पति ने पत्नी के साथ सोमवार को बेरहमी के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी सुनील यादव की पत्नी रंजना देवी बतायी जा रही है। जख्मी रंजना देवी ने बताया कि उसके पति ने अनावश्यक ही उनके साथ बेरहमी से सिर पर हमला कर दिया। जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मीहो गई हैं। उसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...