भागलपुर, मार्च 9 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया बहियार में शनिवार कि देर रात शरारती तत्वों ने दो बीघे खेत में लगी परवल की फसल को काटकर बर्बाद कर दिया। पीड़ित किसान कुल्हड़िया गांव निवासी सिकंदर शर्मा व विश्वेश्वर शर्मा बताया जा रहा है I इधर पीड़ित किसान श्री शर्मा ने रविवार बताया कि प्रत्येक दिनों कि भांति रविवार को वे खेत देखने के लिये बहियार गए हुए थे I परवल खेत पहुंचते ही लत्ती बिखरा देख उसके होश उड़ गए I परवल के बर्बाद होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई I सूचना पर उपमुखिया प्रतिनिधि रवीन तिवारी आदि घटनास्थल पर पहुंचे I फसल की बर्बादी देख हर लोगो के रोंगटे खड़े हो गए I बताया जाता है कि श्री शर्मा गांव के बड़े भूधारी से जमीन 25 हजार रुपये बीघा लीज पर लेकर खेती की है I इस घटना में लाखों कि क्षति होने की बात कही। संभाव...