खगडि़या, जून 30 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क़े तीन पंचायतो क़े पशुओ का इलाज भगवान भरोसे चल रहा है। तीन पशु उपस्वास्थ्य का ताला गत एक दशक से नहीं खुल रहा है। उक्त उपस्वास्थ्य केन्द्रो में पशु उपस्वास्थ्य केंद्र कोलवारा, दरियापुर भेलवा व महद्दीपुर शामिल हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की इस क्षेत्र क़े पशुओ का इलाज कैसे होता होगा? पशु उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थिति देख पशुपालकों के बीच उदासी छाई हुई है। आज यहां क़े पशुपालकों की स्थिति यह है कि करीब सात किलोमीटर दूरी तय कर इलाज के लिए प्रथमश्रेणी पशु चिकित्सालय परबत्ता या ग्रामीणों चिकित्सकों से इलाज कराने विवश हैं। जानकारी क़े अनुसार गत कई दशक पूर्व प्रखंड के अति पिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र कोलावरा में पशुओं की इलाज को लेकर पशु उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई थी। स्थापना होते ही इस क्षेत्र क़...