भागलपुर, मई 4 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के सभी प्रखंडों में 5 मई से दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ रमेन्द्र कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में रोस्टर के अनुसार दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 5 मई से अगले 15 मई तक रोस्टर अनुसार जिले के सभी प्रखंडों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता प्रमाणीकरण करना है, ताकि उन्हें सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं से लाभान्वित किया जा सके। सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्वाह्न: 10:00 बजे से अपराह्...