भागलपुर, अप्रैल 13 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि देश बचाओ अभियान के बैनर तले जलियांवाला बाग दिवस के 112 वीं शहादत दिवस पर शहर स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर राविवार को अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर शहीद चंद्रशेखर आजाद, उधम सिंह, शहीद-ए-आजम भगत सिंह,अमर रहे, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगें आदि नारों को बुलंद किया गया। वहीं आयोजित नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता करते हुए अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के रालेक्ट एक्ट काला कानून के विरोध में पंजाब के अमृतसर के जलियांवाला बाग पार्क में आयोजित जनसभा में निहत्थे देशभक्तों पर जनरल ओ डायर के आदेश पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर हजारों लोगों को मौत की घाट उतार दिया गया। आज भी जलियांवाला बाग पार्क की मिट्टी खूनी ला...