भागलपुर, सितम्बर 22 -- बेलदौर, एक संवाददाता। पुलिस ने बेला नौबाद गांव में छापेमारी कर दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार दोनों भाइयों का पहचान बेला नौबाद गांव निवासी आनंदी शर्मा के पुत्र चंदन एवं पप्पू कुमार शर्मा के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार दोनों भाइयों पर थाना में मारपीट का मामला दर्ज था, जिसमें कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट निर्गत था। जिसका तामिला करवाया गया। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि फरार वारटियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...