भागलपुर, जुलाई 21 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलौंछ कब्रगाह के निकट कसरैया धार से एक 14 वर्षीय किशोरी का शव चौथम पुलिस ने सोमवार की दोपहर एक बजे बरामद किया है। शव की पहचान महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्लभजान निवासी टेंपो राम की पुत्री अंकिता कुमारी के रूप में हुई है। कसरैया धार में डुबकर मौत की खबर है। सूचना के बाद चौथम थानाध्यक्ष के निर्देश पर थाना के एसआई संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर किशोरी के शव को कसरैया धार से बाहर निकाला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। इधर तेलौंछ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार बताया कि किशोरी का शव धार में तैरता हुआ देखा गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। इधर मृतका के परिजनों ने बताया कि लड़की शनिवार से ही घर से लापता थी। आज जब शव देखा गया तो शव की प...