भागलपुर, जून 22 -- अलौली, एक प्रतिनिधि । अलौली थानां क्षेत्र के लदौरा गांव में करंट लगने से एक चार वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृगक सुभाष कुमार का पुत्र देशराज कुमार बताया जा रहा है। सदर अस्पताल में रविवार को परिजनों ने बताया कि घटना शुक्रवार की देर शाम की है। बालक खेलते हुए अपने घर से वार्ड नंबर16 स्थित घर लौट रहा था। बारिश के कारण सड़क पर फैली कीचड़ से अचानक वह फिसल गया। फिसलने के बाद उसने बचने के लिए बिजली पोल में लगे स्टेक तार को पकड़ा। उस समय स्टेक तार में भी बिजली प्रवाहित हो रही थी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत ही गई। सूचना पर तुरंत उसे एक निजी क्लिनिक ले जाया गया जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। बारिश व देर रात हो जाने के कारण रविवार को बालक के शव पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। इधर थानाध्यक्ष प्रम...