भागलपुर, सितम्बर 22 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 31 देवठा बजरंगवली चौक के पास सोमवार को भीषण सड़क हादसा में एक डाक पार्सल कंटेनर चालक की मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत नया गोला, गोशाला शाला के कृष्णा साह के 4o वर्षीय पुत्र पंकज कुमार साह के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पसराहा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। बताया गया कि अहले सुबह डाक पार्सल कंटेनर की विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक और कंटेनर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कंटेनर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। ट्रक व कंटेनर की टक्कर से एनएच पर सतीशनगर तक जाम लग गया। प...