भागलपुर, मार्च 3 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बिठला गांव स्थित निर्माणाधीन फोरलेन के पास अपराधियों ने एक युवक क़ो गोली मार दी I घायल युवक बिठला गांव निवासी स्व ब्रह्मदेव गोस्वामी के 30 वर्षीय पुत्र विनय गोस्वामी बताया जा रहा है I प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात निर्माणाधीन फोरलेन के पास युवकों के बीच शराब आदि क़ो लेकर बाद विवाद हुआ। इसके बाद बात बढ़ती चली गई। इसी बीच एक युवक ने गोली चला दी जो बिठला गांव निवासी विनय गोस्वामी के पीठ में जा लगी I गोली लगते ही अपराधी घटनास्थल सें फरार हो गया। इसके बाद गोली लगने की घटना गांव में आग की तरह फ़ैल गई I परिजनो ने घायल युवक क़ो प्राथमिक अपचार के लिये सीएचसी परबत्ता में भर्ती कराया। मौक़े पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार बाद घायल की स्थिति गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया I फिलहाल उसका इल...