भागलपुर, अप्रैल 27 -- चौथम। एक प्रतिनिधि जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 107 स्थित डुमरी पुल और सोनवर्षा घाट के बीच एक अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर दंपती की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार की अहले सुबह तीन बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान सोनवर्षा घाट गांव निवासी पति 51 वर्षीय रामोतार मुनि एवं उनकी 41 वर्षीया पत्नी सरोजनी देवी के रूप में हुई है। घटना में आधा दर्जन बकरियों की भी मौत हुई हैं। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची चौथम थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एनएच 107 के किनारे स्थित बासा पर दंपती अपने मवेशियों के साथ रहते थे। मृतक के परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी बासा पर सोए हुए थे। रविवार की अहले सुब...