भागलपुर, जनवरी 21 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कन्हैयाचक गांव स्थित सड़क के किनारे सें पुलिस ने कार्टन में रखे 180 एमएल का 96 बोतल शराब बरामद की गई I हालांकि पुलिस की सजगता देख कारोबारी भागने में सफल रहा I प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कन्हैयाचक गांव में विदेशी शराब की एक बड़ी खेप लाई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुवे अपना जाल विछा दिया I पूर्व की भांति पुलिस नियमित गश्ती करते हुए कन्हैयाचक की ओर जा रहा था । इसी दौरान सड़क किनारे रखे एक सफेद बोरे पर पुलिस की नजर पड़ी। बोरा लावारिस हालत में पड़ा देख पुलिस को संदेह हुआ। संदेह के आधार पर जब बोरे की तलाशी ली गई तो उसमें विदेशी शराब पाई गई। पुलिस ने मौके पर 180 एमएल का कुल 96 पैकेट विदेशी शराब बरामद कर लिया I आशंका जतायी जा...