भागलपुर, अगस्त 24 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि इस वर्ष जिले की सभी फुटबॉल टीमों का रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क कराया जाएगा। यह रजिस्ट्रेशन शुल्क जिला फुटबॉल एसोसिएशन स्वयं वहन करेगा, जिससे खिलाड़ियों को किसी भी आर्थिक बोझ से मुक्त रखा जा सके। जिला फुटबॉल एसोसिएशन खगड़िया द्वारा रविवार को जिले के मानसी रेलवे मैदान में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री अभय कुमार गुड्डू ने ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि खगड़िया जिले के हर गांव, स्कूल, क्लब और संस्था के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच मिले। जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। आर्थिक स्थिति किसी भी खिलाड़ी के भविष्य के मार्ग में बाधा न बने, इसी सोच के साथ इस बार रजिस्ट्रेशन पूरी तरह नि:शुल्क किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी घोषणा की कि आगामी 5 सितंबर से जिला...