भागलपुर, जून 11 -- महेशखूंट, एक प्रतिनिधि कानू अधिकार रैली में कानू समाज जोर शोर से जुट जाएं। आगामी 17 जुन को पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित कानू अधिकार रैली में अधिक से अधिक संख्या में स्वजाति भाग ले। यह बातें वुधवार को कानू विकास संघ के जिला अध्यक्ष मक्खन साह ने गोगरी तथा बेलदौर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के दौरा करके स्वजातियों से बुधवार को कही। वही कानू विकास संघ के युवा जिलाध्यक्ष रामप्रवेश कुमार साह ने कहा कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागीदारी, हम अपना अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे। अगर हमें अपना अधिकार नहीं मिला तो आगमी विधानसभा चुनाव में सभी स्वजाति चट्टानी एकता को दिखाते हुए हम ऐसे राजनीतिक दल को अपना वोट करेंगे जो हमारे कानू जाति के विकास और कल्याण का काम करेगें। हलवाई जाति के लोग कानू जाति को बरगला रहे है। इसस...