भागलपुर, मई 4 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के प्राचीन हनुमान मंदिर बड़ी झिकटिया में धूमधाम से हनुमानजी सहित कई देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा रविवार को संपन्न हो गई। इस अवसर पर बनारस से पहुंचे आचार्य ने कहा कि धर्म शास्त्रों में ऐसा माना गया है कि जब भी किसी देवी- देवताओं को मंदिर में पूजा-अर्चना करने हुए प्रतिमाएं स्थापित की जाती है तो पूजा आरंभ करने से पहले उनकी प्राण प्रतिष्ठा की जाती है। प्राण प्रतिष्ठा इसलिए किया जाता है कि मूर्तियों में देवी-देवताओं का साक्षात वास स्थापित होता है। वह एक सामान्य मूर्ति से दिव्य प्रतिमा का रूप ले लेती है। प्राचीन हनुमान मंदिर झिकटिया मे प्राण प्रतिष्ठा होते ही पूजा- अर्चना करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बताया गया कि मन की शांति एवं समाज में शांति सद्भावना बनाये रखने के लिए पूजा- अर्चना करन...