भागलपुर, अगस्त 10 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के तेमथा करारी पंचायत के वार्ड नंबर- 2 में शौचालय करने जाने के दौरान बाढ़ के पानी में डुबाने से एक वृद्ध की मृत्यु हो गई। मृतक व्यक्ति तेमथा करारी वार्ड नंबर- 2 निवासी स्व पैरवा शर्मा के 88 वार्षिय पुत्र नरेश शर्मा बताया जा रहा है I प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा की उफान के करना बाढ़ का पानी गांव घर में घुस गया है I ये लोग पूरा परिवार के लोग बाढ़ से बचाव को लेकर माध्य विद्यालय शर्मा टोला में शरण लिये हुवे हैं I शनिवार की देर रात नरेश शर्मा शौचालय जामे के लोए गया था इसी बीच वें गहरे पानी में गिर गया I सोए अवस्था रहने के कारण जोर की आवाज़ सुन लोगो की नींद खुली I परिजन दौड़कर आये तथा बाढ़ की पानी से वृद्ध को बाहर निकला गया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई थी I घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी I स...