सुपौल, जुलाई 1 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि अखिल बिहार शतरंज संघ पटना के तत्वावधान में पूर्णिया में टारगेट जी एम चेस क्लब के द्वारा अंडर 13 राज्यस्तरीय चयन चेस चैम्पियनशिप के समापन समारोह पर 30 जून को पूर्णिया खेल भवन में मुख्य अतिथि डॉ प्रेरणा द्वारा नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत को मोमेंटो और प्रमाणपत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शतरंज खेल को बढ़ावा और नशा मुक्त भारत के बैनर तले लगातार नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाने को लेकर दिया गया। वही खेल के विशिष्ट अतिथि द्वारा अंतर्राष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी, दो बार बिहार से चयनित हो कर नेशनल खेल में भागीदारी निभाने बाले नेशनल खिलाड़ी और वर्तमान में बिहार राज्य के सबसे कम उम्र के सीनियर नेशनल आर्बिटर के रुप में पूर्णिया शतरंज खेल में सह...