भागलपुर, मई 14 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि पकरैल पंचायत के वार्ड संख्या छह पासवान टोला कामत में महादलित समुदाय के बीच वुधवार को आयोजित डां आम्बेडकर समग्र अभियान के तहत विशेष विकास शिविर में विभिन्न योजनाओं के आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में महिला पर्यवेक्षिका नीलम कुमारी तथा विकास मित्र निशा भारती ने महादलित समुदाय के बीच 14 को जन्म प्रमाणपत्र तथा 10 लोगों को जॉब कार्ड वितरण किया। शिविर में विभिन्न विभाग तथा योजनाओं के अलग -अलग करीब एक दर्जन से अधिक स्टॉल लगाया गया। शिविर में सीएचओ बिन्दु सिंह के द्वारा नि: शुल्क दवाई की वितरण की गई।महादलित परिवार अशोक पासवान, पप्पू पासवान,ढोरो पासवान, रानी देवी आदि ने सरकार की इस कदम की सराहना की। विकास मित्र विपिन दास ने सरकार द्वारा महादलितों के कल्याण तथा उत्थान के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी...