भागलपुर, मई 7 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड के सभी जनवितरण विक्रेताओं की बुधवार को आयोजित आपात बैठक में मध्यबोरने पंचायत के कैथी गांव निवासी विक्रेता रौशन कुमार को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। वही तेलौंछ पंचायत के फरैह गांव के विक्रेता सुदाम यादव को सचिव बनाया गया। साथ ही उपाध्यक्ष पद पर रोहियार पंचायत के बंगलिया के विक्रेता राजकुमार सिंह और सहायक सचिव नीरपुर पंचायत के आदाबारी गांव के विक्रेता साहेब कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। वही संरक्षक पद पर धुतौली मालपा के वरिष्ठ विक्रेता कैलाश तिवारी का चयन किया गया। कमेटी सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी पंचायत के एक विक्रेता को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता वयोवृद्ध जनवितरण विक्रेता वालेश्वर पासवान ने की। बैठक में मुख्य अतिथि फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन प्रदेश संगठन मंत्...