भागलपुर, मई 7 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के मानसी आरपीएफ ने रेलवे ढाला का बूम तोड़ने के आरोप में एक टेंपो चालक को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार चालक मानसी थाना क्षेत्र के चुकती गांव के वार्ड 16 निवासी विजय प्रसाद यादव का पुत्र राजीव यादव बताया जा रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेश कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार चालक के विरुद्ध गत 14 मार्च को सीएनजी टेंपो लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मानसी रेलवे स्टेशन स्थित गेट संख्या 30 स्पेशल के बूम को धक्का मारकर क्षतिगस्त करने का आरोप था। जिसके विरुद्ध आरपीएफ मानसी में केस दर्ज कर उक्त गाड़ी के मालिक को सम्मान देकर सूचना दी गई। पर, सामान प्राप्त होने के बाद भी अपने केस के निष्पादन के लिए हाजिर नहीं हो रहे थे। जिसके बाद मानसी एनएच 31 से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस...