भागलपुर, जुलाई 20 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि प्रखंड के अगुवानी -महेशखूंट मुख्य सड़क स्थित महेशलेट मोड़ के पास रविवार की सुबह पीपल का वृक्ष गिरने से यातायात बाधित हो गया I स्थानीय ग्रामीण व प्रशासन की अथक प्रयास बाद पीपल के वृक्ष को मुख्य सड़क से हटाया गया I सड़क से वृक्ष के हटते ही यातायात चालू किया गया I प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की आले सुबह से मूसलाधार बारिश व तेज हवा के कारण महेशलेट मोड़ स्थित पीपल का पुराना वृक्ष सड़क पर गिर गया I विशाल वृक्ष होने के कारण सड़क का यातायात बाधित हो गया I इधर यातायात के बाधित होने की सूचना प्रशासन को मिलते ही स्थानीय ग्रामीण व प्रशासन के मशक्कत बाद सड़क से पीपल का वृक्ष को हटाया गया I यातायात सुविधा बहाल हो गई I बताया जाता है कि कई वर्ष पूर्व पुराना व विशाल पीपल का वृक्ष का आधा भाग पहले ही गिर चुका था...