भागलपुर, अगस्त 17 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि शहर के मथुरापुर मैदान में रविवार को मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में धावकों ने भाग लिया। उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। एक दिवसीय मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता प्रतिभा खोज का का शुभारंभ मिल्खा सिंह दौड़ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद यादव, सचिव सुशील कुमार यादव उर्फ बबलू द्वारा फीता कटकर किया गया। धावकों को संबोधित करते हुए रघुनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि युवाओं को इसके माध्यम से आगे बढ़ाया जा सकता है। इसका प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर युवा सचिव सुशील कुमार यादव और बबलू ने बताया कि यह खेल उन युवाओं के लिए है, जो पुलिस की तैयारी करते हैं सेवा की तैयारी करते हैं। होमगार्ड व चौकीदार की सेवा क्षेत्र में जाना चाहते हैं। उन सभी युवाओं को बढ़ावा देने के लिए एवं इस प्रतियोगिता के...