भागलपुर, सितम्बर 21 -- खगड़िया। उड़ीसा राज्य के जाजपुर जिला क्षेत्र के पानीकोइली थाना क्षेत्र मैं स्थित एक घर से 3 लाख रुपये चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने कोढ़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक के शिकार चौधरी ने बताया कि आरोपी के पास से चोरी गई 3 लाख रुपये भी बरामद की गई है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उड़ीसा के जाजपुर जिला के पानीकोईली थाना क्षेत्र में 1 सितंबर को किसी व्यक्ति के घर में 3 लाख रुपये के चोरी की शिकायत थाने में दर्ज की गई थी । उड़ीसा पुलिस ने दर्ज कांड के अनुसंधान के क्रम में पाया कि घटना को अंजाम देने वाला कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जुराबगंज का रहने वाला है । कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त कुंदन बंजारा के रूप में पहचान होने के बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर कटिहार पुलिस द्वारा उड़ीसा पुलिस को सौं...