भागलपुर, जुलाई 23 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के कामाथान बहियार में एक बासा पर स्थानीय पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी कर मिनीगन फैक्ट्री का बुधवार को उद्भेदन किया। मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने तीन कारोबारियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्द्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने वाली सामग्री भी बरामद किया है। एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि एसटीएफ एवं मोरकाही पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि मोरकाही थाना क्षेत्र के कामथान बहियार स्थित बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले गुड्डू यादव के बासा पर मिनीगन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। कार्रवाई में मुंगेर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह के रहने वाले इंजम...