भागलपुर, जुलाई 3 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं उप विकास आयुक्त ने गुरुवार को जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत टेलौंछ पंचायत तथा गोगरी प्रखंड के महेशखुंट एवं रामपुर पंचायत का दौराकर लीगों को जागरूक किया। उन्होंने विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आम जनता को जागरूक और कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। भ्रमण के दौरान उन्होंने आम नागरिकों और पंचायत प्रतिनिधियों से सीधे संवाद किया। एक पंचायत मुखिया ने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर कार्य कर रहे हैं और नाम जोड़ने के लिए एन्युमरेशन फॉर्म भरवाने में कोई परेशानी नहीं है। हालांकि रामपुर पंचायत भ्रमण के दौरान एक बुज़ुर्ग परिवादी ने शिकायत की कि बीएलओ ने कहा कि 10 दिन बाद फॉर्म लेने आएंगे। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल मौके पर बीएलओ को बुलाकर पूछताछ क...