भागलपुर, अक्टूबर 5 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड के नए बीडीओ के रुप में रंजीत कुमार सिंह ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। शनिवार को बीडीओ मिन्हाज अहमद ने प्रभार नए बीडीओ रंजीत कुमार सिंह को सौंप दिया। इसको लेकर शनिवार की शाम आईटी भवन के सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व उपप्रमुख अभय किशोर आनंद ने कहा कि बीडीओ मिन्हाज अहमद जी का कार्यकाल काफी अच्छा रहा। दो वर्ष से अधिक कार्यकाल में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में विकास कार्य भी काफी अच्छा रहा है। तेलौंछ के मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार पान ने कहा कि बीडीओ मिन्हाज अहमद की शालीनता के सभी लोग कायल रहे। शांत और इनका कार्य करने की शैली से सभी जनप्रतिनिधिगण काफी खुश थे। उन्होंने कहा कि नए बीडीओ से भी प्रखंड के लोगों को काफी उम्मीद है। आशा है कि इनके कार्...