भागलपुर, अप्रैल 13 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के नन्हकू मंडल टोला स्थित मेनका-कार्तिकेय सदन के सभाकक्ष में वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल की 712वीं जयंती समारोह रविवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने की। आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत बाबा चौहरमल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद शास्त्री ने पौराणिक विधि-विधान के साथ उनकी पूजा-अर्चना कर सबका मार्गदर्शन किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बताया कि वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल का जन्म 1313 ई. में चैत पूर्णिमां को मोकामा टाल के अंजनी शंकरवाड़ टोला में बंदीलाल पासवान और रघुमति देवी के पुत्र के रूप में हुआ था। उन्होंने कहा कि बाबा चौहरमल अपने समय के वंचित, उपेक्षित और कमजोर...