भागलपुर, फरवरी 16 -- बेलदौर, एक संवाददाता बाइक के ठोकर लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायलावस्था में उसका इलाज पीएचसी में कर छुट्टी दे गई। घटना शुक्रवार की संध्या में नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 सड़कपुर गांव की बताई जा रही है। घायल की पहचान सड़कपुर गांव निवासी भरत शर्मा के पुत्र गिरीश शर्मा के रूप में की गई है। घायल गिरीश शर्मा के मुताबिक घटना के समय वह गांव के चौक पर स्थित वरगद पेड़ का पूजा कर अपने घर वापस लौट रहे थे, इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी सड़क पर तेज गति से आ रहे एक बाइक चालक ने उसे ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से बाइक चालक को बाइक सहित पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जिससे पुलिस आवश्यक पूछताछ कर रही है। बाइक चालक की पहचान जिले के पौरा थाना के सहरौन गांव निवासी विलक्षण सिंह के 27 वर्ष...