भागलपुर, मई 18 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि बरौनी रेल डीएसपी प्रियवर्त कश्यप ने रविवार को मानसी जीआरपी थानां का निरीक्षण किया। वहीं कांडों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने जीआरपी थानाध्यक्ष को लंबित मामले के शीघ्र निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ट्रेन व प्लेटफार्म पर शराब तथा शराबियों पर पैनी नज़र रखें। यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए गश्ती तेज रखें। साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर में संदिग्ध सामान व लोगों पर कार्रवाई करें। इस मौके पर जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...