भागलपुर, जून 22 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के परबत्ता प्रखंड के भरतखंड अंतर्गत माले ने बदलो सरकार बदलो बिहार कार्यक्रम के तहत रविवार को जुलूस निकालकर गांव का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे। जुलूस के दौरान लोगों ने बदलो सरकार बदलो बिहार, भाकपा माले जिंदाबाद, लाल झंडा जिंदाबाद आदि नारे लगाए। इस अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रोशन पंडित ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माले नेता सह अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार हर मोर्चे विफल है। गरीबों से किया गया वादा पूरा नहीं किया गया है। पांच डिसमिल जमीन आज तक नहीं मिली है। पूरे बिहार में माफिया राज कायम है। उन्होंने कहा कि परबत्ता के पांच मछुआरा को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही निंदनीय है। गरीब मछुआरा अपराधियों से त्रस्त है। ...