भागलपुर, जुलाई 11 -- बेलदौर, एक संवाददाता जनसुराज के सुत्रधार प्रशांत किशोर के आगामी 13 जुलाई को प्रस्तावित बिहार बदलाव सभा को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक जनसुराज के सुत्रधार प्रशांत किशोर का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनसुराज के नेता एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा सभास्थल गांधी इंटर हाईस्कूल के खेल मैदान में मंच एवं लोगों के लिए पंडाल लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सभा में अंगिका गायक सुनील छैला बिहारी के भी भाग लेने की जानकारी दी गई है। सभास्थल पर तैयारी के साथ ही जनसुराज के युवा नेता डॉ नीतीश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं की टीम गांव मोहल्ले में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से इस बदलाव सभा में जम जुटकर भाग लेने की अपील कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...