भागलपुर, नवम्बर 16 -- बेलदौर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के वार्ड नंबर तीन तिलाठी गांव निवासी स्वर्गीय महेश्वर मुखिया के 21 वर्षीय पुत्र ललन कुमार ने रविवार को थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपनी पत्नी फूलन देवी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए पांच वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के अलावा जेवरात एवं आठ लाख रुपये लेकर फरार हो जाने की शिकायत की है। घटना एक माह पूर्व की बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक पत्नी एवं पुत्र के बरामदगी नहीं हो पाने से आवेदक में मायूसी छाई हुई है। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...