भागलपुर, नवम्बर 26 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता दो देसी कट्टा व 26 कारतूस के साथ मोरकाही पुलिस व एसटीएफ ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश सीमावर्ती बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थानांतर्गत वार्ड 8 निवासी छोटन प्रसाद यादव का पुत्र सुधांशु यादव व बाबूलाल राय का पुत्र अवधेश राय बताया जा रहा है। एसपी राकेश कुमार ने बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मोरकाही थाना क्षेत्र के कामाथान दियारा में की गई छापेमारी में दो देसी कट्टा, 46 कारतूस, दो खोखा, एक बिंडोलिया व एक मोबाइल बरामद किया गया। उसके विरुद्ध कांड संख्या 172/2025 दर्ज कर आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...