भागलपुर, जून 25 -- गोगरी, एक संवाददाता गोगरी पुलिस ने गुप्त सूचना पर बोरना के नवटोलिया गांव में छापेमारी कर एक देसी कट्टा एवं एक 35 बोर के कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान महेशखूंट थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी नगीना यादव के पुत्र विजय यादव के रूप में की गई है। गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बुधवार को बबताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नवटोलिया में कुछ अपराधी प्रवृति के लोग घूम रहे हैं। पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी की तो हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इसके आपराधिक इतिहास को गोगरी, महेशखूंट आदि थाने में तलाश की जा रही है। इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर न्याययिक हिरासत भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...