भागलपुर, जून 11 -- खगड़िया । नगर संवाददाता डीएम नवीन कुमार बुधवार को दिन के तीन बजे सदर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल में जल जमाव की समस्या के समाधान को लेकर बीएमएसआईसीएल के इंजीनियर, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से ऑन स्पॉट मंत्रणा की। वहीं उन्होंने ड्रैनेज सिस्टम की रूपरेखा तैयार करने का निर्देश सदर अस्पताल परिसर के लिए बीएमएस आईसीएल के इंजीनियर को दिया। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में अपनी तैयारी कर रिपोर्ट दें। जिससे सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव से मुक्ति मिल सके। इस मौके पर डीपीएम प्रभात कुमार राजू, अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...