भागलपुर, जून 1 -- बेलदौर, एक संवाददाता। नगर पंचायत के सोनमा बासा गांव निवासी उमेश यादव ने रविवार को थानाध्यक्ष को आवेदन देकर दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर के इंजन से बैट्री चोरी कर लेने की शिकायत की है। घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है। आवेदन के मुताबिक उसका ट्रैक्टर दरवाजे पर लगा हुआ था। जिसमें से अज्ञात चोरों ने रात में अंधेरा का लाभ उठाते हुए ट्रैक्टर की बैट्री खोलकर चोरी कर ली। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...