भागलपुर, फरवरी 2 -- खगड़िया, नगर संवाददाता शहर के चित्रगुप्तनगर थानांतर्गत समीरनगर मुहल्ले में रविवार को एक झाड़ी से एक नवजात बालक का शव पुलिस ने बरामद किया गया। घास काटने गई एक महिला की अचानक झाड़ी में पड़े नवजात के शव पर पड़ी। इसके बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों की सूचना पर गश्ती दल व 112 पुलिस की टीम पहुंचकर घटना की तहकीकात की। इधर चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...