भागलपुर, अप्रैल 20 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पितोंझिया ढाला के समीप मोटरसाइकिल से जा रहे बाइक सवार तीन युवक रविवार को नीलगाय से टकराकर घायल हो गया। गई। तीनों घायलों को सामाजिक कार्यकर्ता सोंडीहा गांव निवासी ब्रजेश यादव ने उठाकर इलाज के लिए डॉक्टर के यहां पहुचाकर परिजन को सूचना दी। घायल की पहचान स्थानीय परबत्ता मोजाहिदपुर निवासी पप्पू साह के रूप में हुई। ब्रजेश यादव ने बताया मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर महेशखूंट की ओर जा रहा था तभी पितोंझिया ढाला के पास नीलगाय से टकरा गए। तीनो रोड पर गिर गए। दो युवक को मामूली चोटें आई एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनो घायलों को ई रिक्सा से प्राइवेट क्लिनिक महेशखूंट में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल परबत्ता नगर पंचायत के चेयमैन का चालक पप्पू साह बतया जा रह...