भागलपुर, मई 11 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के मानसी थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा गांव में रविवार को जमीन विवाद की घटना में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक पूर्वी ठाठा गांव निवासी यदुनंदन यादव का 22 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु बंटवारा कर अपना घर बना रहा था। इसी दौरान परिवार के दूसरे लोगों ने विरोध करते हुए गोली चला दी। गोली हिमांशु के जांघ को घायल कर दिया। सूचना पर 112 नंबर की पुलिस पहुंचकर घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया है। इधर मानसी थाना के थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा घटना को लेकर फिलहाल कोई आवेदन नही दिया है। पुलिस घायल को सदर अस्पताल भेजकर घटना की छानबीन कर रह...