भागलपुर, अप्रैल 6 -- गोगरी, एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी चक गांव में जमीन विवाद को लेकर रविवार को गोपाल सिंह एवं हरितेश कुमार के बीच मारपीट की घटना में दोनो पक्षों से 10 लोग घायल हो गए। सभी घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार जमीन विवाद में मारपीट की घटना में एक पक्ष से गोपाल सिंह, चंद्रशेखर आजाद, प्रियंका कुमारी एवं अनिता देवी घायल है जबकि दूसरे पक्ष से हरीतेश कुमार, मीना देवी,आशुतोष कुमार, उदय सिंह, शक्ति सिंह,मुन्नी देवी घायल है। मारपीट की घटना के बाद दोनो पक्षो के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...