एक प्रतिनिधि, मई 10 -- खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के गंगा घाट अगुवानी में स्नान के दौरान डूबने से हाईस्कूल में पदस्थापित एक शिक्षक की शनिवार को मौत हो गई। जबकि दो अन्य व्यक्तियों को स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया। मृत हाईस्कूल के शिक्षक स्थानीय चकप्रयाग गांव निवासी रामानंद चौधरी के 34 वर्षीय पुत्र मिहिर कुमार चौधरी बताए जा रहे हैं। वो दरभंगा जिले के हाईस्कूल में कार्यरत थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच दिन पहले मिहिर कुमार चौधरी पूरे परिवार के साथ दरभंगा से अपने पैतृक गांव चकप्रयाग में जनेऊ कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए थे। तीन दिन पूर्व जनऊ कार्यक्रम संपन्न हो गया था। शनिवार की सुबह अपने अन्य परिवार के लोगों के साथ गंगा स्नान करने अगुवानी गए हुए थे। गंगा स्नान के दौरान तीन व्यक्ति डूबने लगे। डूबने की शोर सुन आसपास के लोग जमा हो गए तथा ...