भागलपुर, अक्टूबर 16 -- खगड़िया। जिले में विधानसभा चुनाव आम निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार के निर्देश पर प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुवार को रोज वर्ड एकेडमी एवं विभिन्न केंद्रों पर मतदान कर्मियों को दोनों पालियों में पीटू एवं पी थ्री के पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पदाधिकारी के कार्य एवं दायित्व का बोध कराते बताया गया कि इस चुनाव में शत प्रतिशत मतदान केंद्र की वेब कास्टिंग होगी। प्रशिक्षक के द्वारा यह भी बताया गया कि 17 सी भरकर ईवीएम के साथ जमा करना है एवं उपस्थित मतदान अभिकर्ता को हस्तगत कराते हुए रिसीविंग लेना है। प्रशिक्षु शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान द्वितीय मतदान पदाधिकारी को कार्य एवं दायित्व के बारे में वि...