भागलपुर, अप्रैल 20 -- बेलदौर,एक संवाददाता प्रखंड के दो अलग-अलग गांवों में रविवार को हुई मारपीट में चार व्यक्ति घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सबों को छुट्टी दे दी गई। जानकारी के मुताबिक पीरनगरा गांव के अन्नू देवी ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर गांव के ही रमेश यादव सहित दो लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए घर पर चढ़कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने की शिकायत की है। इस क्रम में जेवरात भी छीन लेने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर घर उजाड़ने का विरोध करने पर मारपीट कर ससुर एवं पुत्रवधू को घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में नागेश्वर सिंह बासा के अकीला खातून ने गांव के ही मोहम्मद जकिल सहित आधे दर्जन लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए कहा है कि उसका घर उजाड़ा जा रहा था। जि...